हल्द्वानी चोरगलिया में कोहरे के चलते दो बसों की भिड़ंत 7 यात्री गंभीर घायल

बढ़ते ठंड और कोहरे के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है और सड़क दुर्घटना के भी काफी मामले सामने आ रहे है । ऐसा ही एक मामला  हल्द्वानी से भी आ रहा है जहा दो बसे आपस मे टकरा गई।

हल्द्वानी चोरगलिया में कोहरे के चलते दो बसों की भिड़ंत 7 यात्री गंभीर घायल
JJN News Adverties

बढ़ते ठंड और कोहरे के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है और सड़क दुर्घटना(Road accident) के भी काफी मामले सामने आ रहे है । ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी(Haldwani) से भी सामने आ रहा है जहा दो बसें आपस मे टकरा गई। जानकारी के मुताबिक हादसे का कारण कोहरा(Fog) बताया जा रहा है।

ये हादसा हल्द्वानी- सितारगंज मार्ग(Haldwani-Sitarganj Road) पर हुआ जहां हल्द्वानी से बनबसा(Banabasa) को जा रही रोडवेज की बस(Roadways bus) और सिडकुल(Sidcul) की कर्मचारियों से भरी बस चोरगलिया थाना(Chorgaliya police station) क्षेत्र के दानीबांगर मोड पर कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर आमने-सामने से बस की टक्कर हो गई वही दोनों बसों के आपस में टक्कर होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई और घटना के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को बस से उतर कर 108 सेवा से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल(Sushila Tiwari Hospital) को भेजा , बता दे सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है | वही क्रेन के माध्यम से दोनों बसों को सड़क के किनारे खड़ा कर सड़क को सुचारु किया गया है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties