कन्या पूजन से लौट रही दो मासूम बच्चियों को एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई,
HALDWANI NEWS; हल्द्वानी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है | यहाँ कन्या पूजन से लौट रही दो मासूम बच्चियों को एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई । जानकारी के मुताबिक घटना हल्द्वानी के कठघरिया क्षेत्र की है जहाँ शुक्रवार शाम दो बच्चियां कन्या पूजन के बाद घर लौट रही थी , तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में एक 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई जबकि दूसरी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पर मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता(Mukhani police station chief Vijay Mehta) अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल बच्चियों को अस्पताल भेजा। बता दें घायल सुनैना ने एसटीएच में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया वहीं दूसरी बच्ची का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है | शनिवार को सुनैना के शव का पोस्टमार्टम कर परिवार को सौंप दिया गया । वहीं पुलिस ने परिवारवालों की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है |