Latest Uttarakhand News : 60 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी में पुलिस ने 60 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है

Latest Uttarakhand News : 60 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
JJN News Adverties

Latest Uttarakhand News : 60 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार :  नशे के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस का अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस ने 60 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. .. आपको बता दे कि, पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 6  लाख रुपए बताई जा रही है.वहीं बताया जा रहा है कि मामला बनभूलपुरा थाना क्षेत्र का है.
दरअसल बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लोग भारी मात्र में स्मैक बेचने की फिराक में घूम रहे हैं. नशा तस्करों की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अपना जाल बिछाया और पप्पू का बगीचा से दो लोगों को पकड़ा. वहीं पुलिस ने जब आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से करीब 60 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.इस दौरान पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रिजवान और शहनवाज सिद्दीकी  बताया है. दोनों आरोपी बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरानगर के ही रहने वाले हैं. साथ ही पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो इस स्मैक को यूपी के बरेली जिले के भोजीपुरा से लाए थे, जो उन्हें यहां पर किसी को सप्लाई करनी थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.साथ ही पुलिस के जांच पड़ताल में चला कि दोनों आरोपी पूर्व में भी स्मैक तस्करी के मामले में जेल जा चुके हैं. ऐसे में दोनों के खिलाफ बनभूलपुरा थाने में चार मुकदमे दर्ज हैं. आपको बता दे की आरोपी शमीम नाम के व्यक्ति से स्मैक लेकर आए थे. साथ ही पुलिस ने बताया कि आरोपियों के बयान के आधार पर शमीम के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही शमीम को गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties