बिन्दुखत्ता निवासी एक छात्रा हाईस्कूल में फेल हो गई। फेल होने के बाद वह अवसाद में आ गई। उसने बुधवार को संदिग्ध परिस्थिति में विषैला पदार्थ गटक लिया।
UK Board Result: बिन्दुखत्ता(Bindukhatta) निवासी एक छात्रा हाईस्कूल(Highschool) में फेल हो गई। फेल होने के बाद वह अवसाद में आ गई। उसने बुधवार को संदिग्ध परिस्थिति(suspicious circumstances) में विषैला पदार्थ(poisonous substance) गटक लिया। आनन फानन में उसे सुशीला तिवारी अस्पताल(Sushila Tiwari Hospital) पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मेडिकल चौकी इंचार्ज प्रवीण तेवतिया(Medical post incharge Praveen Tewatia) ने बताया कि संजय नगर बिन्दुखत्ता निवासी शानू आर्या (16) हाईस्कूल की छात्रा थी। कहा कि 30 अप्रैल को उत्तराखंड(Uttarakhand) बोर्ड का रिजल्ट आया। रिजल्ट में वह फेल हो गई। इस कारण उसने बुधवार की शाम करीब छह बजे विषैला पदार्थ निगल लिया।