मंगलपड़ाव स्थित नानक स्वीस्ट्स के पास शराब पीकर सड़क किनारे खड़े चाचा भतीजे से एक लूटरे ने दस हजार रूपये लूट लिए। विरोध करने पर लुटेरे ने चाचा भतीजे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
HALDWANI NEWS: हल्द्वानी(Haldwani) से एक बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आ रहा है, बीती शाम मंगलपड़ाव(Mangal Padaw) स्थित नानक स्वीस्ट्स(Nanak sweets) के पास शराब पीकर सड़क किनारे खड़े चाचा भतीजे से एक लूटरे ने दस हजार रूपये लूट(loot) लिए। इसका विरोध करने पर लुटेरे ने चाचा भतीजे पर चाकू(Knife) और ब्लेड(blade) से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जबकि घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरा वहां से फरार हो गया। वही, गंभीर अवस्था में दोनों को बेस अस्पताल(base hospital) ले जाया गया। साथ ही घटना की सूचना पर पुलिस अब लुटेरे की तलाश में जुट गई है।
राजपुरा निवासी 22 साल के अजीत दिवाकर ने बताया कि, वो राजपुरा क्रासिंग के पास चाउमीन का ठेला लगाता है। जबकि मझोला नानकमत्ता ऊधमसिंहनगर(Udhamsingh nagar) निवासी 40 साल के सर्वेश कुमार उसका चाचा है और वो हवलाई है। साथ ही उसने बताया कि, सर्वेश ने कुछ दिन पहले फतेहपुर में शादी में खाना बनाया था, जिसके 10 हजार रुपये लेकर वो रविवार को लौटा था। जिसके बाद सर्वेश और अजीत ने मंगलपड़ाव चौकी के पास स्थित शराब ठेके से शराब पी और फिर घर की ओर लौटने लगे। इसी बीच चौकी से चंद कदम की दूरी पर अचानक आए मोहनिया नाम व्यक्ति लुटेरे ने सर्वेश से 10 हजार रुपये लूट लिए और वहां से भाग खड़ा हुआ, लेकिन अजीत ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया। जब लूटेरा पकड़ा गया तो, उसने चाकू और ब्लेड से पहले अजीत पर हमला कर दिया, जिससे वो लहूलुहान हो गया। तभी बचाव में दौड़े सर्वेश पर भी उसने चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए। जिससे सर्वेश का माथा कट गया और पेट फट गया। वही घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसके बाद आनन-फानन में दोनों को बेस अस्पताल ले जाया गया। जहां अजीत के जबड़े और कमर पर 13 टांके लगाए गए। जबकि सर्वेश के पेट में अंदर और बाहर से 22 टांके लगाए गए। तो वही,घायल अजीत ने बताया कि, वो मोहनिया को जानता है और मोहनिया पर कई मुकदमे चल रहे हैं। बदमाश किस्म का मोहनिया कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ था। और चाचा के साथ शराब पीने के दौरान मोहनिया ने उन्हें पैसों की बात करते सुन लिया। जिसके बाद वो पीछे लग गया, इधर मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी जयदीप नेगी का कहना है कि, दोनों पक्ष एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं। और ऐसे में पीड़ित से तहरीर मांगी गई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।