केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने केंद्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रेसवार्ता की | केंद्र सरकार ने इन 100 दिनों में 15 लाख करोड़ के डेवलपमेंट के काम किए हैं।
केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा (Union Minister of State for Road Transport Ajay Tamta) ने केंद्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रेसवार्ता की | केंद्र सरकार ने इन 100 दिनों में 15 लाख करोड़ के डेवलपमेंट के काम किए हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने बताया कि सड़क परिवहन विभाग (Road Transport Department) में भी हजार करोड़ रुपए विकास कार्य हो रहे हैं |
उत्तराखंड (Uttarakhand) में सामरिक दृष्टि से कई राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण और बाईपास के साथ ही टनल बाईपास बनाए जाने की बात उन्होने कही। इसके अलावा नैनीताल में कैंची धाम में टनल बाईपास(Tunnel Bypass) और एलिवेटेड बाईपास (Elevated Bypass) बनाने के साथ ही काठगोदाम-नैनीताल राजमार्ग को 2 लेन किए जाने का भी दावा किया। साथ ही उन्होने बताया कि पिछले दिनों मूसलाधार बारिश के चलते कई राष्ट्रीय राजमार्ग और राजमार्ग बाधित हुए हैं जिनको खोले जाने का काम दिन-रात किया जा रहा है। वहीं हल्द्वानी के गौलापुल (Gaula Pul) को भी जल्द रिस्टोर कर आम जनता के लिए खोलने की बात कही है।