हल्द्वानी शहर में बढ़ती गर्मी के चलते आदमी तो छोड़िए मशीनें भी तप रही हैं। गर्मी के कहर के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं तो वहीं गर्मी के तेवर देख बिजली देने वाले ट्रांसफार्मर भी गर्म हो रहे
हल्द्वानी (Haldwani) शहर में बढ़ती गर्मी के चलते आदमी तो छोड़िए मशीनें भी तप रही हैं। गर्मी के कहर के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं तो वहीं गर्मी के तेवर देख बिजली देने वाले ट्रांसफार्मर भी गरम हो रहे हैं। बिजली विभाग (Electricity department) इन्हें कूलर और पंखे लगाकर ठंडा कर रहा है हालांकि इसके बाद भी ट्रांसफार्मर के तापमान में सिर्फ 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आ रही है | लगातार बढ़ते तापमान के चलते बिजली घर में लगे 12.5 मेगावोल्ट-एम्पीयर (megavolt-ampere) के 2 ट्रांसफार्मरों के लिए कूलर और पंखे लगाए गए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली विभाग ग्रामीण विद्युत वितरण खंड के ईई डीडी पांगती (EE D.D Pangati) ने बताया कि बढ़ते तापमान के चलते ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए कूलर और पंखे की व्यवस्था की गई है | जिससे ट्रांसफार्मर में पड़ा ऑयल ठंडा रहे और ट्रांसफार्मर के तापमान में भी कमी बनी रहे। लगातार बिजली चलने से ट्रांसफार्मर गर्म हो जाता है और उसके फुंकने की आशंका ज्यादा रहती है। इसलिए इनको ठंडा रखने के लिए इनके सामने वाटर कूलर चलाए जा रहे हैं