Latest Haldwani News: हल्द्वानी में अज्ञात कार ने मारी दो युवकों को टक्कर

दुखद खबर हल्द्वानी के पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बेल बाबा से सामने आ रही है जहां एक अज्ञात कार ने पैदल चल रहे दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी

Latest Haldwani News:  हल्द्वानी में अज्ञात कार ने मारी दो युवकों को टक्कर
JJN News Adverties

दुखद खबर हल्द्वानी (Haldwani) के पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बेल बाबा से सामने आ रही है जहां एक अज्ञात कार ने पैदल चल रहे दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया तो वही दूसरे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक युवक वन विभाग में सीजनल कर्मी के रूप में कार्यरत था। 

बताया जा रहा है कि मृतक युवक बिन्दुखत्ता का रहने वाला था और उसकी पहचान 22 वर्षीय शुभम कुमार आर्या के रूप में हुई है। देर शाम ड्यूटी समाप्त करने के बाद शुभम अपने साथी के साथ बेल बाबा मंदिर के पास पैदल जा रहा था इस दौरान पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने दोनों युवकों को कुचल दिया इस हादसे में शुभम आर्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग घायल हालत में शुभम को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन इलाज के दौरान शुभम की मौत हुई है। बताया जा रहा कि शुभम घर का इकलौता चिराग था। वही इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties