हल्द्वानी में मांस का टुकड़ा मिलने पर हंगामा, भारी फोर्स तैनात..कई लोग हिरासत में !!

हल्द्वानी के बरेली रोड उजाला नगर में देर शाम उसे वक्त हंगामा हो गया जब आबादी वाले इलाके में एक मांस का टुकड़ा मिला।

हल्द्वानी में मांस का टुकड़ा मिलने पर हंगामा, भारी फोर्स तैनात..कई लोग हिरासत में !!
JJN News Adverties

हल्द्वानी के बरेली रोड उजाला नगर में देर शाम उसे वक्त हंगामा (Ruckus) हो गया जब आबादी वाले इलाके में एक मांस का टुकड़ा मिला। आनन फानन में हिंदूवादी संगठनों (Hinduist organizations) ने मौके पर पहुंचकर विरोध शुरू किया। मौके पर पहुंची फोर्स ने हंगामा कर रहे लोगों को तितर बीतर किया, हंगामा कर रहेगा कुछ लोगो को हिरासत में लिया गया।

देर रात तक चलते रहे हंगामें के बीच SDM और सिटी मजिस्ट्रेट और SP सिटी क्राइम समेत भारी फोर्स मौजूद रही। घटना की खबर मिलते ही कई हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद भीड़ ने नारेबाज़ी की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई (action) की मांग की। प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।  पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और घटना स्थल की फॉरेंसिक टीम से जांच कराई जा रही है। पुलिस का कहना है कि कुछ संदिग्धों से पूछताछ शुरू की गई है और आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि मामले को संवेदनशीलता से लिया जा रहा है और जल्द ही दोषियों का पता लगाया जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties