Latest Haldwani News : युवक की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस में हुआ जमकर हंगामा

मुखानी थाना क्षेत्र में रह रहे एक पीओपी कारीगर ने शुक्रवार शाम अपने कमरे में फासी लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली

Latest Haldwani News : युवक की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस में हुआ जमकर हंगामा
JJN News Adverties

मुखानी (Mukhani) थाना क्षेत्र में रह रहे एक पीओपी कारीगर ने शुक्रवार शाम अपने कमरे में फासी लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के बाद मुखानी पुलिस ने युवक के बेजान शरीर को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया। मृतक के साथ रह रही महिला से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि बीते कुछ दिनों से काम न मिलने की वजह से आर्थिक परेशानी से मृतक पप्पू जूझ रहा था।इसके चलते ही मृतक द्वारा अपने जीवनलीला समाप्त करने की बात सामने आई है।वहीं पोस्टमार्टम हाउस पर श्रमिक की दूसरी पत्नी ने श्रमिक के मूलगांव यूपी के बहराइच जाने की जिद को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।


घटना की सूचना मिलने पर मृतक के घरवाल हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस को बताया कि मृतक का नाम पप्पू कुशवाह है जिसकी उम्र 30 साल थी। मृतक पप्पू की पहले ही शादी हो चुकी है और उसके मूलनिवास यूपी में उसकी पत्नी और 4 बच्चे रहते है। वही पप्पू के साथ मुखनी क्षेत्र में रह रही महिला ने भी खुद को उसकी पत्नी बताया। महिला ने बताया कि वो अपने 2 बच्चे और पप्पू कुशवाह के साथ रहती थी। पति की पहली शादी की बात सुन दूसरी पत्नी ने मोचरी में जमकर हंगामा कर दिया और अपने  मृतक पति के घर ज की जिद करने लगी। पॉलिक द्वारा काफी समझाए जाने के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties