Uttarakhand Accident: कल पिथौरागढ़ कैंट(pithoragarh cantt) से हल्द्वानी(haldwani) आ रही एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उस कार में एसएसबी(ssb) के चार जवान थे जो दुर्घटना के चलते घायल हो गए है।
Uttarakhand Accident: कल पिथौरागढ़ कैंट(pithoragarh cantt) से हल्द्वानी(haldwani) आ रही एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उस कार में एसएसबी(ssb) के चार जवान थे जो दुर्घटना के चलते घायल हो गए है। दरसल दन्या(danya) थाना क्षेत्र के पास कार एक चट्टान से टकरा गई। जिसके चलते कार का सीएनजी(cng) लिक हो गया। जिसके बाद कार में आग लग गई। हादसे की सूचना पुलिस(uttarakhand police) को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को फ़ौरन अस्पताल पहुंचाया। साथ ही दमकल विभाग(fire department) को भी बुलाया गया और कार में लगी आग को बुझाया गया।
आग से खुद का बचाव करते हुए कार में सवार ssb के एसआई लक्ष्मीदत्त जोशी, एएसआई रामदत्त भट्ट, एएसआई पुष्पेंद्र कुमार और हेड कांस्टेबल पंकज कुमार घायल हो गए। सभी का इलाज चल रहा है और वे सभी जल्द ही ठीक भी हो जाएंगे।