Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) में भारी बारिश(heavy rainfall) की वजह से अब तक 161 सड़कें बंद(161 roads closed) हो गई है।
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) में भारी बारिश(heavy rainfall) की वजह से अब तक 161 सड़कें बंद(161 roads closed) हो गई है। लोक निर्माण विभाग(pwd) द्वारा 243 जेसीबी मशीनों से इन सड़कों को खोलने का काम किया जा रहा है जिसके बाद ही लोग आवाजाही शुरू कर सकते है।आपको बता दे की इसके अलावा मशहूर फूलों की घाटी में आवाजाही बंद हो गई है। और अब पर्यटकों के लिए रास्ता बनाए जाने के बाद ही यह यात्रा खोली जाएगी।
इतना ही नहीं मौसम विभाग(metereological department) ने शुक्रवार और शनिवार को बारिश का येलो अलर्ट(yellow alert) जारी किया है बागेश्वर(bageshwar), pithoragarh, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जिलों के में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका है। दरअसल विभाग ने पहले राज्य के अधिकांश जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था जिसे अब बदलकर येलो अलर्ट में तब्दील कर दिया गया है।