Uttarakhand News: इस दिन नैनीताल नहीं जा पाएंगे बाइक सवार, एसएसपी पंकज भट्ट ने जारी किये निर्देश 

Nainital News: nainital के ssp pankaj bhatt ने आदेश जारी किये है कि ईद(eid) के दिन नैनीताल में भीड़ नियंत्रण से बाहर ना हो जाए इसको ध्यान में रखते हुए बाइक सवारों को नैनीताल नहीं आने दिए जाएगा। 

Uttarakhand News: इस दिन नैनीताल नहीं जा पाएंगे बाइक सवार, एसएसपी पंकज भट्ट ने जारी किये निर्देश 
JJN News Adverties

Nainital News: नैनीताल(nainital) के एसएसपी पंकज भट्ट(ssp pankaj bhatt) ने आदेश जारी किये है कि ईद(eid) के दिन नैनीताल में भीड़ नियंत्रण से बाहर ना हो जाए इसको ध्यान में रखते हुए बाइक सवारों को नैनीताल नहीं आने दिए जाएगा। 

दरअसल, 10 जुलाई को ईद उल अजहा(eid-ul-adha)को लेकर पुलिस(police) और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। जिसको लेकर हल्द्वानी नगर निगम(haldwani municipal corporation) में प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक की, वही एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि ईद को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग सभी थानों में हो रही है।

साथ ही एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि ईद के दिन जो बाइकर्स, नैनीताल की तरफ जाते थे, इस बार उनको नहीं जाने दिया जाएगा। अक्सर देखा जाता था कि युवा बाइकर्स ट्रैफिक के नियमों(traffic rules) का पालन नहीं करते, जिस वजह से नैनीताल में लोगों को परेशानी उठानी पड़ती थी, यही वजह है कि इस बार ईद के दिन बाइकर्स को नैनीताल नहीं जाने दिया जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties