Uttarakhand News: केंद्र सरकार ने दी उत्तराखंड को बड़ी सौगात, शिक्षा में सुधार लाने के लिए 970 करोड़ के बजट को दी मंजूरी 

Uttarakhand Education: समग्र शिक्षा अभियान के तहत project approval board की बैठक आयोजित की गई जिसमें केंद्र सरकार उत्तराखंड में शिक्षा स्तर को और बेहतर करने के लिए 970 करोड़ के बजट को मंजूरी दी है।

Uttarakhand News: केंद्र सरकार ने दी उत्तराखंड को बड़ी सौगात, शिक्षा में सुधार लाने के लिए 970 करोड़ के बजट को दी मंजूरी 
JJN News Adverties

Uttarakhand Education: समग्र शिक्षा अभियान(samagra shiksha abhiyan) के तहत प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड(project approval board) की बैठक आयोजित की गई जिसमें केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड शिक्षा विभाग(uttarakhand education department) को एक बड़ी सौगात मिली है। इस बैठक में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में शिक्षा स्तर को और बेहतर करने के लिए 970 करोड़ के बजट को मंजूरी दी है। जिससे 133 स्कूलों की बिल्डिंग की स्थिति में सुधार लाया जाएगा। इसके साथ ही ब्लॉक संसाधन केंद्र(block resource centre) और क्लस्टर संसाधन केंद्र(cluster resource centre) को लेकर भी पैसा जारी किया जाएगा।

इस बैठक में उत्तराखंड शिक्षा विभाग से शिक्षा सचिव रविनाथ रमन(ravinath raman), शिक्षा महानिदेशक के साथ समग्र शिक्षा अभियान के निदेशक बंशीधर तिवारी(banshidhar tiwari), अपर परियोजना निदेशक डॉ मुकुल सती(dr. mukul sati) के साथ कई अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। 

समग्र शिक्षा के निदेशक बंशीधर तिवारी का कहना है कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय(kasturba gandhi balika vidyalaya) में व्यवस्थाएं बढ़ाने के लिए भी बजट को मंजूरी मिली है, तो वहीं नई शिक्षा नीति के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों को बाल वाटिका बनाए जाने को लेकर बजट स्वीकृत हुआ है। और यहाँ के 22000 शिक्षकों को ई टैब देने के लिए भी 10-10 हजार की राशि स्वीकृत हुई है।

अपर परियोजना निदेशक डॉ मुकुल सती ने बताया कि 840 आईटीसी लैब और 1,124 नई स्मार्ट क्लासेज शुरू होंगी साथ ही बच्चो के लिए 200 नए वोकेशनल कोर्स भी लाए जाएंगे। मुकुल सती ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत पैसे की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि ये पता चलता रहे कि केंद्र सरकार द्वारा दिए बजट से कितना काम किया जा रहा है और उसकी एक प्रगति रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties