Uttarakhand News: सीएम धामी ने कैबिनेट के साथ ली अहम बैठक, जानिए किन बिन्दुओ पर हुआ फोकस 

Latest Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(cm pushkar singh dhami) की अध्यक्षता में हुई बैठक जिसमे कई बड़े फैसले लिए गए।

Uttarakhand News: सीएम धामी ने कैबिनेट के साथ ली अहम बैठक, जानिए किन बिन्दुओ पर हुआ फोकस 
JJN News Adverties

Latest Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(cm pushkar singh dhami) की अध्यक्षता में हुई बैठक जिसमे कई बड़े फैसले लिए गए। कुल 36 प्रस्ताव आये और सभी प्रस्तावों पर महुर लगी, लेकिन इन प्रस्तावों में से प्रमुख रहा राज्य सरकार द्वारा केंद्र को मिलने वाला 100 एकड़ जमीन का फैसला। 
साथ ही उत्तराखंड के नैनीताल(nainital) में एक भूमि के भूमि लैंड को मंजूरी दी गयी।  सिंचाई विभाग में कार्य संस्था के रूप में काम करने की अनुमति दी गयी। एक्सरे टेक्निशयन(x-ray technician) के पद भरे जाने के लिए परीक्षा में बदलाव किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में बिज़नेस शुरू करने वाले लोगो को सभी जानकारिया दी जाएगी वही मंत्रिमंडल में -ऑफिस लागू किया जायेगा । ऊधमसिंहनगर(udham singh nagar) में किए गए कार्य बहिष्कार पर काटा गया वेतन देने का निर्णय लिया गया। 

सेवा के अधिकार के वार्षिक प्रतिवेदन को मंजूरी मिली । ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी टावर लगाए जाने की शुल्क में दी गई थोड़ी राहत विद्युत नियामक आयोग के वार्षिक रिपोर्ट को अनुमति दी गई । केदारनाथ(kedarnath), बद्रीनाथ(badrinath) में चल रहे निर्माण कार्य केक कंटेंजेन्सी रेट को तीन से चार परसेंट किया गया । मेट्रो स्टेशन(metro station) के पास कमर्शियल समेत अन्य बड़ी बिल्डिंग्स को बनाए जाने की सहमति मिली ।

मसूरी रोपवे(mussoorie ropeway) के टर्मिनल की ऊँचाई बढ़ाने को भी मंजूरी दी गई। पहाडी क्षेत्रों में पार्किंग की समस्या से निजाद को लेकर छोटी-छोटी अंडरग्राउंड टनल बनाकर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। हरिद्वार में होने वाले जिला पंचायत चुनाव को लेकर आयोग बनाने पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगाई मुहर । वही उत्तराखंड लैंड स्लाइड मिटिगेशन सेंटर(landslide mitigation center) के लिए रूस और रेगुलेशन बनाए जाने पर मंत्रिमंडल की सहमति मिली। कौशल विभाग और सेवायोजन के नियमावली को भी मंजूरी दी गई ।

JJN News Adverties
JJN News Adverties