Missing Girl: चमोली जनपद(chamoli district) के गोपेश्वर(gopeshwar) ग्राम भदकोटी निवासी राजेन्द्र सेमवाल की 18 साल की बेटी हिमानी सेमवाल लापता है।
Missing Girl: चमोली जनपद(chamoli district) के गोपेश्वर(gopeshwar) ग्राम भदकोटी निवासी राजेन्द्र सेमवाल की 18 साल की बेटी हिमानी सेमवाल लापता है।
हिमानी बिना बताए घर से कही गायब हो गई है। परिजनों द्वारा हिमानी को हर जगह ढूंढ लिया गया है। और अब जब लाख कोशिशों के बाद भी हिमानी का कुछ पता नहीं चला है तो गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है।
परिजनो ने पुलिस(chamoli police) से उनकी बेटी को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाईं है। वही पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर हिमानी की तलाश शुरू कर दी है। हिमानी के करीबी दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है।
इसके साथ ही प्रदेशवासियों से भी अपील की गई है कि अगर हिमानी कही दिखाई दे तो उसकी सूचना 01372 252134 या 01372 262307 पर दे सकते है।