Ration Card: नैनीताल(nainital) में जिला पूर्ती विभाग(jila purti vibhag) एक बार फिर अलर्ट हो गया है। ऐसे में अयोग्य राशन कार्ड धारक जो मुफ्त राशन का लाभ ले रहे है उन्हें सतर्क होने की जरूरत है।
Ration Card: नैनीताल(nainital) में जिला पूर्ती विभाग(jila purti vibhag) एक बार फिर अलर्ट हो गया है। ऐसे में अयोग्य राशन कार्ड(ration card) धारक जो मुफ्त राशन का लाभ ले रहे है उन्हें सतर्क होने की जरूरत है। दरसल, उत्तराखंड में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा(national food security) के तहत सफ़ेद और गुलाबी राशन कार्ड धारकों जो कई समय से मुफ्त राशन का लाभ ले रहे है उनके लिए शासन ने एक नोटिस जारी किया है।
इस योजना के अंतर्गत नहीं आने के बावजूद भी अगर कोई व्यक्ति कार्ड धारक होते हुए मुफ्त राशन लेता आ रहा है तो फ़ौरन अपने राशन कार्ड को जिला पूर्ती विभाग(district supply office) में जमा करवा दे। अगर कोई ऐसा नहीं करता है और बिना योजना के अन्तर्गत आए हुए भी मुफ्त राशन ले रहा है तो उस पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए गए है।
15 हजार से अधिक प्रतिमाह आय वाले परिवार, रिटायर्ड फौजी(retired army officer), अर्धसैनिक, या कोई भी सरकारी कर्मचारी(government officer) के पास सफ़ेद कार्ड यानी गरीबी रेखा से नीचे यापन करने वाला राशन कार्ड है तो विभाग ने उसे तुरंत बदलवाने के आदेश दिए है क्योंकि अगर विभाग की जांच में कोई अयोग्य पाया जाता है तो उसे अब तक लिए गए मुफ्त राशन को वापिस करना होगा साथ ही जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।
इसके लिए जिला पूर्ती विभाग की जांच शुरू भी हो गई है और अब तक जो भी व्यक्ति राशन कार्ड के अयोग्य पाया गया है उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई है। अगर आप इससे बचना चाहते है तो फ़ौरन अपना कार्ड जिला पूर्ती विभाग में जमा करवा दे।