Latest Uttarakhand News: नैनीताल जिले(nainital district) के गरमपानी(garampani) क्षेत्र में बीच बाजार में एक जलती हुई कार का वीडियो सामने आया है।
Latest Uttarakhand News: नैनीताल जिले(nainital district) के गरमपानी(garampani) क्षेत्र में बीच बाजार में एक जलती हुई कार का वीडियो सामने आया है। जानकारी के अनुसार यहाँ अपनी कार ठीक करवाने आए पाडली के निवासी शंकर की मारुती 800 गाड़ी में अचानक आग लग गई और पूरी गाड़ी जलकर ख़ाक हो गई (fire in car video)। दरसल, गाड़ी में वेल्डिंग करने के दौरान अचानक गाड़ी ने आग पकड़ ली। कार में अचानक आग लग जाने से लोग काफी दर गए और जैसे-तैसे आग को बुझाने की कोशिश में जुट गए। इसी बीच इस घटना की सूचना स्थानीय लोगो द्वारा चौकी प्रभारी दिलीप कुमार को भी दी गई जिसके बाद दिलीप कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आग को बुझाने में स्थानीय लोगो की सहायता की।
लोगो की लाख कोशिशों के बावजूद भी गाड़ी धधकती रही और पूरी तरह से ख़ाक हो गई। वही गाड़ी में लगी आग जब टायर तक पहुंची तो टायर फटना शुरू हो गए जिससे आस-पास के लोगो में डर का माहौल पैदा हो गया क्योंकि ये काफी घातक साबित हो सकता था। इस घटना के चलते भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग(bhowali-almora national highway) करीब आधे घंटे के लिए बंद करना पड़ा ताकि मौके से गुजरने वाले लोगो को कोई नुक्सान ना पहुंचे। ऐसे में कई देर तक लोग जाम में फंसे रहे जिसके बाद पुलिस टीम ने ट्रैफिक कण्ट्रोल करते हुए यातायात को फिर से सुचारु किया।
इस पूरे मामले के वीडियो ने काफी तूल पकड़ ली है और गाड़ी में लगी आग की तरह ही ये वीडियो भी काफी तेजी से फैलता जा रहा है।