Latest Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) के पौड़ी जिले(pauri district) में आकाशीय बिजली(lightning) की चपेट में आने से एक 21 वर्षीय युवती की मौत हो गई।
Latest Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) के पौड़ी जिले(pauri district) में आकाशीय बिजली(lightning) की चपेट में आने से एक 21 वर्षीय युवती की मौत हो गई। इस घटना से परिवार वालो में मातम छा गया है। प्रशासन ने पीड़िता के परिवार वालो को सांत्वना देने के साथ ही मुआवजा देने का भी ऐलान किया है।
जानकारी के अनुसार बरस्वार गाँव की निवासी विनोद कुमार की 21 वर्षीय पुत्री रितिका अपने गांव के पास मवेशियों के लिए घास लेने जंगल गई थी। इस दौरान पेड़ से पत्तियां काटते हुए अचानक रितिका के ऊपर बिजली आ गिरी। जिससे रितिका की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस(police) ने मृतका के शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम(postmortem) के लिए कोटद्वार बेस अस्तपाल(kotdwar base hospital) भेज दिया है। वही लैंसडौन से उप जिलाधिकारी स्मृता परमार मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि उप जिलाधिकारी स्मृता ने मृतिका के परिजनों को सांत्वना देते हुए चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही है।