Ramnagar News: रामनगर विकास खंड(ramnagar development block) के टेड़ा गाव में तिलमठ मंदिर में जंगली हाथियो के झुंड(herd of elephants) ने जमकर उत्पात मचाया है।
Ramnagar News: रामनगर विकास खंड(ramnagar development block) के टेड़ा गाव में तिलमठ मंदिर में जंगली हाथियो के झुंड(herd of elephants) ने जमकर उत्पात मचाया है। मंदिर के पास बना टीनशेड हाथियो ने तोड़ दिया। कमरे, रसोई की दीवार और छत भी ध्वस्त कर दी। बुधवार सुबह 4 बजे की बात है जब हाथियो ने मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। इसके साथ ही मंदिर के पास जो झोपड़ी बनी थी उस पर भी हाथियो ने हमला बोला। इतना नुकसान करने के बाद हाथियो का झुंड वहा से चला गया।
इसकी जानकारी तब हुई जब लोग मंदिर में दर्शन करने पहुँचे। उन्होने जानकारी वन विभाग(forest department) को दी। टीम मौके पर पहुँची। कोसी रेंज(kosi range) के वन दरोगा वीरेंद्र प्रसाद पांडेय ने बताया कि हाथियों का उस जगह से आना जाना है। मार्ग अवरुद्ध होने पर हाथी तोड़-फोड़ करते है। जो कि हाथियो ने किया। उन्होने जमकर मंदिर में तोड़फोड़ मचाई। कमरे के अंदर रखे सभी सामान को हाथियो ने तहस नहस कर दिया। पास बनी झोपड़ी को भी नुकसान पहुँचाया । दीवार, रसोई, सबपर हमला बोला। ये तिलमठ मंदिर का मामला है, जहा हाथियो ने अपना कहर बरपाया। इतना ज्यादा नुकसान करन के बाद हाथी वहा से चले गए।