Uttarakhand News: उत्तराखंड में घर बनाना चाहता है बॉलीवुड का ये मशहूर अभिनेता !

Nana Patekar In Uttarakhand: बीते दिन शनिवार को अभिनेता नाना पाटेकर(NANA PATEKAR) से उत्तराखंड(uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(PUSHKAR SINGH DHAMI) ने  मुलाकात की।

Uttarakhand News: उत्तराखंड में घर बनाना चाहता है बॉलीवुड का ये मशहूर अभिनेता !
JJN News Adverties

Nana Patekar In Uttarakhand: बीते दिन शनिवार को अभिनेता नाना पाटेकर(NANA PATEKAR) से उत्तराखंड(uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी( CM PUSHKAR SINGH DHAMI) ने  मुलाकात की। अभिनेता का सवागत करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हे पहाड़ी टोपी(PAHADI TOPI) पहनाई। बता दे कि अभिनेता नाना पाटेकर इन दिनों उत्तराखंड में अपनी मराठी फिल्म की शूटिंग कर रहे है। और नाना पाटेकर को उत्तराखंड की  शांत वादियाँ काफी पसंद आई है साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में घर बनाने की इच्छा भी जाहिर की है।  

मुख्यमंत्री ने नाना पाटेकर को पौधा देकर सम्मानित भी किया। दोनों के बीच काफी देर तक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में फिल्म इंडस्ट्री(FILM INDUSTRY) को प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि राज्य में ज्यादा से ज्यादा फिल्म निर्माता प्रदेश मे अपनी फिल्म बनाने आए। फिल्म नीति को और अधिक आकर्षक बनाया जा रहा है साथ ही सिंगल विंडो सिस्टम(SINGLE WINDOW SYSTEM) से शूटिंग की अनुमति प्रदान की जा रही है।इतना ही नहीं राज्य प्रशासन द्वारा अभी शूटिंग के लिए किसी भी तरीके का कोई शुल्क नही लिया जा रहा। मुख्यमंत्री ने बताया कि 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार(national film awards) के अन्तर्गत राज्य ने मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट(most film friendly state award) का पुरस्कार भी प्राप्त किया है। 

वही अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के लोगों के व्यवहार में सौम्यता है और यहां के लोग काफी अच्छे है। साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तराखंड मे उनका शूटिंग करने के अनुभव काफी अच्छा रहा। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties