बीती रविवार की रात को उत्तराखंड एसटीएफ ने हल्द्वानी क्षेत्र में अचानक छापे मारी कर पहाड़ से अवैध लीसा तस्करी का भंडाफोड़ कर लीसा से लदा वाहन जब्त किया
Latest Uttarakhand News : उत्तराखंड STF ने किया लीसा तस्करी का भंडाफोड़ : बीती रविवार की रात को उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand STF) ने हल्द्वानी क्षेत्र में अचानक छापे मारी कर पहाड़ से अवैध लीसा तस्करी (Leesa Smuggling) का भंडाफोड़ कर लीसा से लदा वाहन जब्त किया उसके साथ ही एक तस्कर को भी हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ हल्द्वानी में लीसा तस्करी का एक मुकदमा और साल 2017 में शराब तस्करी का एक मुकदमा भी दर्ज है।
दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल (Aayush Aggarwal) द्वारा वन सम्पदा और वन्य जीव तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध एसटीएफ टीम को एक्शन मोड में लगाया गया है।एसटीएफ टीम को लगातार सूचना मिल रही थी कि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों से लीसा की तस्करी भी की जा रही है। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए थे। इस कड़ी में बीटी रात सीओ एसटीएफ सुमित पांडे और प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ टीम के द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र के रामपुर रोड स्थित पंचायत घर के पास छापा मारकर एक लीसा तस्कर को गिरफ्तार किया। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर एक तस्कर मौके से फरार हो गया।एसटीएफ टीम द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों तस्करों द्वारा अवैध लीसे को वाहन में खड़िये के कट्टों के नीचे छिपाकर लाया जा रहा था। मौके से टीम ने 190 टिन लीसा बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपी तस्कर का नाम जगमोहन तिवारी है जो कि वाहन स्वामी भी है। वही फरार तस्कर की पहचान शोभन सिंह के रूप में हुई है। इस मामले में हल्द्वानी वन विभाग ने दोनों तस्करों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है साथ ही फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।