Weather Update: बीते सोमवार को उत्तराखंड के मौसम(uttarakhand weather) ने काफी तबाही मचाई। और अब एक बार फिर बारिश की आशंका जताई गई है और कई जिलों में येलो अलर्ट(yellow alert) जारी किया गया है।
Weather Update: बीते सोमवार को उत्तराखंड के मौसम(uttarakhand weather) ने काफी तबाही मचाई। और अब एक बार फिर बारिश की आशंका जताई गई है और कई जिलों में येलो अलर्ट(yellow alert) जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने 18 से 20 मई तक रुद्रप्रयाग(rudraprayag), उत्तरकाशी(uttarkashhi), चमोली(chamoli), बागेश्वर(bageshwar) और पिथौरागढ़(pithoragarh) जिले में बिजली गिरने(lightning) के साथ ही भारी बारिश(heavy rainfall) की आशंका जताई है। बारिश की वजह से केदारनाथ यात्रा(kedarnath yatra) पर निकले लोगों को संकट का सामना करना पड़ सकता है जिसकी वजह से केदारनाथ यात्रा के लिए yellow alert जारी हुआ है।
जिलाधिकारी(district magistrate) मयूर दीक्षित(mayur dixit) ने केदारनाथ यात्रा के दौरान सभी तीर्थयात्रियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है और यात्रा से जुड़े सभी अधिकारीयों को भी सतर्क रहने को कहा है। केदारनाथ यात्रा के साथ ही अन्य पर्यटन स्थलों में आ रहे पर्यटकों को भी सावधानी बरतने को कहा है।
मौसम विभाग(metereological department) ने इससे पहले भी सोमवार को खराब मौसम का अनुमान जताया था जो कि सच साबित हुआ और पूरे जिले में तबाही देखने को मिली। और अब इस पूर्वानुमान के बाद लोगों को पहले से ही सतर्क रहने की जरुरत है ताकि कोई बड़ी घटना घटने से पहले ही थम जाए।