Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) में अगले कुछ दिन बारिश(rainfall) से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) में अगले कुछ दिन बारिश(rainfall) से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राज्य में इस समय मानसून(monsoon) चल रहा है। तो बारिश भी हो रही है,कभी तराई तो कभी पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है। ऐसे में एक बार फिर मौसम विभाग(weather department) ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान(weather forecast) जारी किया है। जिसके मुताबिक राज्य के देहरादून(dehradun), नैनीताल(nainital) ,पौड़ी(pauri) ,हरिद्वार(haridwar) ,चंपावत(champawat) ,उधम सिंह नगर(udham singh nagar) के अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश और बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
जबकि राज्य के 3 जिले नैनीताल , उधम सिंह नगर और चंपावत में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है । इसके साथ ही मौसम विभाग द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन(landslide) की आशंका के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इस दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और चट्टानें खिसकने की आशंका है। इसके अलावा नदी-नालों के उफान पर आने और निचले क्षेत्रों में जलभराव(water logging) होने के भी आसार हैं। जिसको लेकर सभी जिला प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।और लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील की गई है ।