Uttarakhand Weather: आने वाले कुछ घंटे साबित हो सकते है खतरनाक, मौसम विभाग ने जारी किया है ये अनुमान 

Weather News: बारिश(rainfall) का कहर एक बार फिर उत्तराखंड(uttarakhand) की भूमि पर बरसना शुरू हो गया है।

Uttarakhand Weather: आने वाले कुछ घंटे साबित हो सकते है खतरनाक, मौसम विभाग ने जारी किया है ये अनुमान 
JJN News Adverties

Weather News: बारिश(rainfall) का कहर एक बार फिर उत्तराखंड(uttarakhand) की भूमि पर बरसना शुरू हो गया है। बीते दिन से ही लगातार मूसलाधार बारिश का आलम जारी है। मौसम विभाग(weather department) ने प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान(weather forecast) जारी करते हुए येलो अलर्ट(yellow alert) भी जारी किया है। पहाड़ी जिलों के साथ ही मैदानी इलाको में भी भारी बारिश कल से ही जारी है। सिर्फ नदियों का ही नहीं बल्कि शहरो में बने नालो का भी जलस्तर उफान पर आ गया है जिसके कारण कई सड़के भी पानी में डूब गई है। 
और अब आज सुबह मौसम विभाग ने एक तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि आने वाले कुछ घंटों में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। सभी जनपदों में गर्जन वाले बादल छाए हुए है जिसके चलते हल्की से मध्यम बरसात की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार बागेश्वर, चंपावत और ऊधम सिंह नगर जिलों में बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में भी बारिश का अनुमान है और यहां के लिए भी अलर्ट जारी हुआ है। 

मौसम विभाग का ये भी कहना है कि आज से लेकर अगले चार दिन तक राज्य में बारिश का ये सिलसिला जारी रहने वाला है जिसको लेकर लोगो को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। बात करे नैनीताल जिले की तो मौसम विभाग ने नैनीताल में भी मूसलाधार बारिश जारी रहने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। 

साथ ही अन्य पहाड़ी इलाको में भी भारी बारिश के साथ बड़े भूस्खलन और चट्टान गिरने जैसे खतरों से अवगत करते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिए है। इसके अलावा राज्य की प्रमुख नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है, ऐसे में लोगो को नदियों के समीप बसे लोगो को भी पहले ही सतर्क कर दिया गया है। साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग को भी अलर्ट पर रखा गया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties