Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) में बारिश(rainfall) का सिलसिला आज भी बरकरार रहा। प्रदेश के अधिकांश पहाड़ी जिलों में आज भी हलकी बारिश ने तापमान(temperature) को गिराए रखा।
Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) में बारिश(rainfall) का सिलसिला आज भी बरकरार रहा। प्रदेश के अधिकांश पहाड़ी जिलों में आज भी हलकी बारिश ने तापमान(temperature) को गिराए रखा। वही मैदानी इलाको में कही-कही धूप खिलने से तापमान में थोड़ी बढ़ौतरी दर्ज की गई लेकिन रात तक एक बार फिर बारिश होने से आसार है जिसके चलते तापमान एक बार फिर गिरेगा।
लेकिन कल एक बार फिर मैदानी इलाको में रह रहे लोगो को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि मौसम विभाग(metereological department) के पूर्वानुमान(weather forecast) के अनुसार 23 और 24 जून को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने वाला है जिसके चलते गर्मी का आभास थोड़ा ज्यादा हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने मैदानी इलाको में तापमान में ज्यादा बढ़ौतरी होने की आशंका जताई है।
वही 24 जून के बाद 25 जून को एक बार फिर मौसम में बदलाव हो सकता है। मौसम विभाग(weather department) के अनुसार 25 जून की दिन से एक बार फिर बादल छाए रहेंगे साथ ही कई पहाड़ी जिलों में बारिश होगी।
बात करें चार धाम के मौसम(char dham weather) की तो चारो धाम में आज भी बारिश होने की संभावना जताई गई है जिसके चलते यात्रियों को अलर्ट(alert) रहने के निर्देश दिए गए है। बारिश के साथ ही कुछ जगहों पर बर्फ़बारी(snowfall) होने की भी संभावना है जिसके चकते तापमान में गिरावट बरकरार रहेगी।
वही बात करे हल्द्वानी शहर के मौसम(haldwani weather) की तो haldwani में आज भी कुछ इलाको में शाम तक बारिश होने की संभावना है। वैसे तो सुबह से खिली धूप ने तापमान को बढ़ाने का काम किया है लेकिन रात तक होने वाली बारिश से तापमान फिर गिर सकता है। लेकिन कल यानी कि 23 जून से लेकर 25 जून तक हल्द्वानी में बारिश होने की संभावना काफी कम है। ऐसे में लोगो को कुछ दिनों तक तपती गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।