Uttarakhand Weather: झुलसाने वाली गर्मी अब होने जा रही खत्म, जानिये क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान 

Weather Update: uttarakhand की भयानक गर्मी से अब लोगो को राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने ये पूर्वानुमान जारी किया है कि आज से लेकर 18 तारीख तक उत्तराखंड के अधिकाँश जिलों में बारिश होने जा रही है।

Uttarakhand Weather: झुलसाने वाली गर्मी अब होने जा रही खत्म, जानिये क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान 
JJN News Adverties

Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) की भयानक गर्मी से अब लोगो को राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग(weather department) ने ये पूर्वानुमान(weather forecast) जारी किया है कि आज से लेकर 18 तारीख तक उत्तराखंड के अधिकाँश जिलों में मूसलाधार बारिश(heavy rainfall) होने जा रही है। भारी बारिश की आशंका जताते हुए मौसम विभाग(metereological department) ने कुछ इलाको में येलो अलर्ट(yellow alert) भी जारी किया है। येलो अलर्ट जारी करने का कारण ये है कि तेज बारिश के साथ ही आंधी-तूफ़ान(storm) आने की भी आशंका है। ऐसे में लोगो को नुकसान भी पहुंच सकता है। इसको ध्यान में रखते हुए लोगो को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। 

वही बात करे उत्तराखंड में मॉनसून(monsoon) की शुरुआत की तो मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून ने गति पकड़ ली है और जल्द ही उत्तराखंड में दस्तक भी दे देगा। लेकिन उससे पहले उत्तराखंड में प्री मॉनसून(pre monsoon) की शुरुआत हो गई है। मौसम विभाग ने 15 से 18 जून के बीच प्री मानसून की बारिश होने की संभावना जताई थी और कल उत्तराखंड के कुछ पहाड़ी इलाको में बारिश ने दस्तक दी जिसके चलते आज तापमान(temperature) में गिरावट दर्ज की गई है। और अब आज यानी कि 16 जून से लेकर 18 जून तक कई मैदानी इलाको में भी बारिश होने की संभावना है जिसके चलते मैदानी इलाको में रह रहे लोगो को गर्मी से काफी राहत मिलने वाली है।  

JJN News Adverties
JJN News Adverties