Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में कई दिनों से मौसम बना हुआ है साफ़, जानिए क्या है आने वाले दिनों का पूर्वानुमान 

Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) राज्य में बीते कुछ दिनों से मौसम साफ़ बना हुआ है। मैदानी इलाको के साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में भी हर दिन धूप खिली हुई है।

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में कई दिनों से मौसम बना हुआ है साफ़, जानिए क्या है आने वाले दिनों का पूर्वानुमान 
JJN News Adverties

Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) राज्य में बीते कुछ दिनों से मौसम साफ़ बना हुआ है। मैदानी इलाको के साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में भी हर दिन धूप खिली हुई है। मौसम साफ़ होने की वजह से पहाड़ी इलाको में पड़ी बर्फ भी पिघलने लगी है। बता दें कि मौसम के खुले होने की वजह से केदारनाथ धाम(kedarnath dham) में पड़ी हुई बर्फ अब पूरी तरह से पिघल चुकी है। और फिलहाल मौसम विभाग(meteorological department) के पूर्वानुमान(weather forecast) को देखते हुए मौसम में अभी कोई बदलाव देखे जाने के कोई आसार नहीं है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह से साफ बने रहने की आशंका जताई है। 

बात करे आज के मौसम की तो आज भी मैदानी इलाको से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक चटख धूप खिली रहने का अनुमान है। राजधानी देहरादून(dehradun) समेत अधिकांश मैदानी और पर्वतीय इलाकों में मौसम साफ बना रहने वाला है। पहाड़ो की रानी मसूरी(mussoorie) में भी मौसम तो साफ बना हुआ है लेकिन यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

उत्तराखंड के मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले कुछ दिन मौसम साफ ही रहने वाला है। इस महीने के अंत तक मौसम में खासा बदलाव नहीं देखने को मिलेंगे लेकिन दिसंबर की शुरुआत तक प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी(snowfall) की संभावना है।

प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। तापमान में नवंबर के अंत तक एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। और फिर दिसंबर में ठंड में और भी इजाफा होने शुरू हो जाएगा। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties