Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के मौसम में फिर आया बदलाव, कल से ही बारिश बरपा रही है कहर !

Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) में मानसून(monsoon) अब एक बड़ी आफत बनता जा रहा है,जहां इस बार का मानसून भी जनजीवन को प्रभावित करता हुआ नज़र आ रहा।

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के मौसम में फिर आया बदलाव, कल से ही बारिश बरपा रही है कहर !
JJN News Adverties

Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) में मानसून(monsoon) अब एक बड़ी आफत बनता जा रहा है,जहां इस बार का मानसून भी जनजीवन को प्रभावित करता हुआ नज़र आ रहा। हल्द्वानी(haldwani) शहर और कई अन्य जगहों में  कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला थमा हुआ था मगर शुक्रवार को हुई तेज़ बारिश ने काफी दिक्कते दी। इसी के साथ मौसम विभाग(weather department) का पूर्वानुमान(weather forecast) सही साबित होता हुआ नज़र आया। 

तो वहीं मौसम विभाग ने फिर अपने पूर्वानुमान से बारिश होने के आसार बताये है,वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान देहरादून(dehradun), चमोली(chamoli) और बागेश्वर(bageshwar) के कुछ इलाको में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। देहरादून जिले के सरखेत गांव में बीती रात बादल फटने(cloud burst) की खबर सामने आई है। जिसकी सुचना स्थानीय लोगो ने दी जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम सूचना पाते ही मौके पर पहुंच गई। साथ ही घटना के बाद गांव में फंसे सभी लोगों को भी सुरक्षित बचा लिया गया। इस बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।  
बता दे की कुमाऊं के खटीमा में सबसे अधिक 152 मिमी और देहरादून के सहस्रधारा इलाके में 97.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties