Uttarakhand Weather: मौसम के मिजाज में आया बड़ा बदलाव, बारिश और बर्फ़बारी के बीच धूप की किरणों का होगा अभाव 

Weather News: उत्तराखंड(uttarakhand) के पहाड़ी इलाको में मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी है।

Uttarakhand Weather: मौसम के मिजाज में आया बड़ा बदलाव, बारिश और बर्फ़बारी के बीच धूप की किरणों का होगा अभाव 
JJN News Adverties

Weather News: उत्तराखंड(uttarakhand) के पहाड़ी इलाको में मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी है। बारिश और बर्फ़बारी(snowfall) के चलते पहाड़ी जनपदों का तापमान गिरने लगा है। अब मौसम विभाग(meteorological department) ने आज और कल का पूर्वानुमान(weather forecast) जारी करते हुए बारिश और बर्फ़बारी होने के आसार जताए है। 

बता दें कि उत्तराखंड के पांच पहाड़ी जिलों में बुधवार यानी कि आज और कल हल्की बारिश और बर्फबारी होने की आशंका जताई गई है। गौरतलब है कि कल प्रदेश के सभी जिलों में मौसम साफ रहा था लेकिन फिर भी कही-कही बादल छाए हुए थे। 

वही मैदानी इलाकों में धुंध का असर भी दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग की ओर से कल शाम जारी किये गए पूर्वानुमान के मुताबिक आज और कल राज्य के उत्तरकाशी(uttarkashi), चमोली(chamoli), रुद्रप्रयाग(rudrapryaga), बागेश्वर(bageshwar), पिथौरागढ़(pithoragarh) में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका है।

इसके अलावा मैदानी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। सुबह के समय हल्की धुंध बनी रह सकती है। लेकिन दिन के समय मौसम साफ़ बना रहने वाला है। 
देहरादून का तापमान अधिकतन 29 और न्यूनतम 14 डिग्री के आसपास बना है। दून में भी सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए रहे। मसूरी में बादल छाए रहने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

JJN News Adverties
JJN News Adverties