Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) में मॉनसून(monsoon) की पहली बारिश(rainfall) हो चुकी है। और अब उत्तराखंड में चार जुलाई के बाद मॉनसून में तेजी आने का अनुमान है।
Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) में मॉनसून(monsoon) की पहली बारिश(rainfall) हो चुकी है। और अब उत्तराखंड में चार जुलाई के बाद मॉनसून में तेजी आने का अनुमान है। जिसकी वजह से बारिश में तेजी आएगी।
उत्तराखंड में मौसम विभाग(weather department) की भविष्यवाणी धीरे-धीरे सच साबित हो रही है। लगातार हो रही बरसात और भूस्खलन(landslide) की वजह से अब तक राज्य के 136 सड़कों पर यातायात बंद करना पड़ा है। साथ ही भारी बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान(weather forecast) के मुताबिक अगले 4 दिन उत्तराखंड में भारी बारिश होने के आसार है। वेदर फोरकास्ट की बात करे तो आज देहरादून(dehradun), नैनीताल(nainital) और बागेश्वर(bageshwar) जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इसके बाद 5, 6 और 7 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिले में भारी बारिश की संभावना है। जबकि 7 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, देहरादून, टिहरी, पौड़ी और चंपावत में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा भारी बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन चट्टान गिरने और सड़कों पर मलबा आने की संभावना जताई गई है। जिसके चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।