प्रदेशभर में कुछ दिनों से चटक धूप खिल रही है। सामान्य तापमान में तीन से चार डिग्री तक के इजाफे से मैदान से लेकर पहाड़ तक तपिश बढ़ने लगी है।
Uttarakhand Weather:- प्रदेशभर में कुछ दिनों से चटक धूप(bright sunshine) खिल रही है। सामान्य तापमान में तीन से चार डिग्री तक के इजाफे से मैदान से लेकर पहाड़ तक तपिश बढ़ने लगी है। मौसम वैज्ञानिकों(meteorologists) का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी और अधिक देखने को मिल सकती है।सोमवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री इजाफे के साथ 30.9 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि रात का न्यूनतम तापमान(minimum temperature) भी 14.2 डिग्री के साथ सामान्य रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रदेशभर में मौसम शुष्क(weather dry) रहेगा।चटक धूप खिलने से मार्च के आखिरी दिनों में मैदान से लेकर पहाड़ तक गर्मी बढ़ने के आसार हैं। खासकर दिन के समय गर्मी खूब परेशान करेगी।