Uttarakhand Weather Report: उत्तराखंड से मॉनसून की विदाई से पहले बारिश मचा सकती है तबाही 

Weather News: उत्तराखंड(uttarakhand) में अब मॉनसून(monsoon) की रफ़्तार थमने लगी है लेकिन फिर भी अभी पूरी तरह से मॉनसून ने विदाई नहीं ली है।

Uttarakhand Weather Report: उत्तराखंड से मॉनसून की विदाई से पहले बारिश मचा सकती है तबाही 
JJN News Adverties

Weather News: उत्तराखंड(uttarakhand) में अब मॉनसून(monsoon) की रफ़्तार थमने लगी है लेकिन फिर भी अभी पूरी तरह से मॉनसून ने विदाई नहीं ली है। मौसम विज्ञान के ताजा पूर्वानुमान(weather forecast) के अनुसार इस महीने की 10 तारीख के आसपास उत्तराखंड राज्य से मौसम की विदाई हो सकती है लेकिन उससे पहले राज्य के कई जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग(metereological department) द्वारा 5 अक्टूबर को गरज चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट(yellow alert) भी जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में मानसून कुछ कमजोर पड़ा है। अगले तीन दिन प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ने के आसार हैं। लेकिन ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है। वही फिर अक्टूबर के बाद मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अमूमन उत्तराखंड में 30 सितंबर से पांच अक्टूबर तक मानसून विदा हो जाता है, लेकिन इस बार राजस्थान और आसपास के इलाकों में निम्न दबाव क्षेत्र और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण मानसून की विदाई में देरी हुई है। सात और आठ अक्टूबर को कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। इसके बाद मानसून की विदाई शुरू होने की उम्मीद है। 10 अक्टूबर के आसपास मानसून उत्तराखंड से जा सकता है। बता दें कि दिल्ली(delhi), पंजाब(punjab) और चंडीगढ़(chandigarh) से मॉनसून लौट चुका है और हिमाचल(himachal), हरियाणा(haryana) और जम्मू-कश्मीर(jammu-kashmir) के कुछ हिस्सों से भी विदाई शुरू हो चुकी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties