चारधाम समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर हिमपात हुआ है,जबकि निचले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश का क्रम जारी है।इस कारण ठिठुरन फिर से बढ़ गई है। गंगोत्री और यमुनोत्री हाइवे बर्फबारी के कारण बंद रहे।
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) में चारधाम(chardham) समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर हिमपात हुआ है, जबकि निचले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश का क्रम जारी है। इस कारण ठिठुरन फिर से बढ़ गई है। गंगोत्री(gangotri) और यमुनोत्री हाइवे(yamunotri highway) बर्फबारी के कारण बंद रहे। आज मंगलवार को मौसम साफ बना रहा और चटख धूप खिलने से ठंड से राहत मिली।
वही अगले 24 घंटे में प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) की सक्रियता कम होने के चलते फिलहाल बारिश, बर्फबारी(rainfall,snowfall) और ठंड से राहत मिलेगी। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक झमाझम बारिश हुई।
वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली। इससे तापमान में जबरदस्त गिरावट आई और लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग(weather department) के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम होने के चलते फिलहाल बारिश, बर्फबारी और ठंड से राहत मिलेगी। राज्य के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, हरिद्वार(haridwar) में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज से बारिश और बर्फबारी से राहत मिलने के आसार हैं।
मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुल्क रहने की संभावना है। चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी(Chamoli, Rudraprayag, Pithoragarh, Uttarkashi) के तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी दी गई है। वहीं, पंतनगर(pantnagar) से इंडिगो(indigo) की दिल्ली(delhi) जाने वाली फ्लाइट मौसम के कारण रद्द हो गई। बता दे बारिश, बर्फबारी के चलते मैदान से लेकर पहाड़ तक तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई।