Latest Haldwani News: उत्तराखंड युवा एकता मंच ने निकाली यात्रा

राज्य में लगातार हो रहे पेपर लीक मामलों को लेकर उत्तराखंड युवा एकता मंच की ओर से मंगलवार को 'चलो गोल्ज्यू दरबार न्याय यात्रा' निकाली गई

Latest Haldwani News:  उत्तराखंड युवा एकता मंच ने निकाली यात्रा
JJN News Adverties

Latest Haldwani News:  उत्तराखंड युवा एकता मंच ने निकाली यात्रा : राज्य में लगातार हो रहे पेपर लीक (Paper Leak) मामलों को लेकर उत्तराखंड युवा एकता मंच (Uttarakhand Yuva Ekta Manch) की ओर से मंगलवार को 'चलो गोल्ज्यू दरबार न्याय यात्रा' निकाली गई। इस यात्रा के जरिये युवा घोड़ाखाल मंदिर (Ghodakhaal Temple) पहुंच कर न्याय के देवता गोल्ज्यू के समक्ष अर्जी लगाकर न्याय की गुहार लगाएंगे। 

पेपर लीक, महिला उत्पीड़न के दोषियों को सजा देने और जोशीमठ भूधंसाव (Joshimath Crisis) में पीड़ितों के साथ न्याय करने के लिए गोल्ज्यू महाराज से प्रार्थना करते हुए अर्जी लगाई जाएगी। इस यात्रा में विभिन्न दलों के लोग और भारी संख्या में युवा शामिल रहे। दूसरी ओर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते युवाओं ने कहा कि अब सरकार के काले कारनामों  का घड़ा भर चुका है, अब इस प्रदेश की कमान युवा संभालेंगे और सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ भ्रष्ट सरकार को सबक सिखाएंगे। साथ ही युवाओं ने कहा कि सरकार हर कदम पर विफल होते आई है और अब तो आलम यह है कि आए दिन इस सरकार के काले कारनामों का नया चिट्ठा खुलने लगा है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties