उत्तरायणी मेले की शोभायात्रा बुधवार को हल्द्वानी में होगी; भारी वाहनों पर नो-एंट्री और ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।
HALDWANI NEWS-: कुमाऊँ की सांस्कृतिक परंपरा के प्रतीक उत्तरायणी मेले की भव्य शोभायात्रा बुधवार को हल्द्वानी शहर में निकाली जाएगी। इस दौरान सुरक्षा और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने शहर में भारी वाहनों की ‘नो एंट्री’ लागू की है। बता दें बुधवार सुबह 10 बजे से शोभायात्रा की समाप्ति तक पूरे शहर में ट्रैफिक डायवर्जन प्लान प्रभावी रहेगा।
वही शोभायात्रा का शुभारंभ हीरानगर स्थित उत्थान मंच से होगा। ये यात्रा जेल रोड, कालाढूंगी तिराहा, रोडवेज चौराहा, तिकोनिया, वर्कशॉप लाइन, ताज चौराहा और सिंधी चौराहा होते हुए वापस हीरानगर में संपन्न होगी। यात्रा के दौरान शहर के मुख्य बाजारों में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा और ट्रैफिक को बाईपास मार्गों से भेजा जाएगा। बता दें पहाड़ से आने-जाने वाली बसों और भारी वाहनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। साथ ही बरेली और रामपुर रोड से आने वाली रोडवेज बसों को टीपी नगर और होंडा शोरूम तिराहे पर रोका जाएगा। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले वाहन नरीमन तिराहा से गौलापार रूट का प्रयोग करेंगे। बता दें सिडकुल की बसों को भी पंचायतघर और मोतीनगर से डायवर्ट कर आरटीओ रोड की ओर भेजा गया है। छोटे वाहनों के लिए भी प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं। काठगोदाम से आने वाले वाहन कॉलटैक्स और पनचक्की तिराहे से होकर लालडांठ की ओर निकल सकेंगे। बता दें पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे शोभायात्रा के दौरान वैकल्पिक मार्गों का चुनाव करें ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके।