हल्द्वानी में उत्तरायणी मेले की धूम मची हुई है ,जिसके चलते पर्वतीय संस्कृति उत्थान मंच में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न पर्वतीय खानपान और उत्पादों समेत आभूषणों के भी स्टाल लगाए हैं |
हल्द्वानी (Haldwani) में उत्तरायणी मेले (Uttarayani Fair) की धूम मची हुई है ,जिसके चलते पर्वतीय संस्कृति उत्थान मंच (Parvatiya Sanskritik Utthan Manch) में सात दिवसीय मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न पर्वतीय खानपान और उत्पादों समेत आभूषणों के भी स्टाल लगाए हैं।
इसके अलावा कुमाऊनी संस्कृति (Kumaoni Culture) की कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है। बता दें मेले में प्रतिभाग करने के लिए दूर-दूर से बच्चे बुजुर्ग महिलाएं आ रही हैं | जिस संबंध में आयोजकों का कहना है कि पहाड़ की संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए इस तरह के मेलों का आयोजन किया जाना आवश्यक है।