हल्द्वानी में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा उत्तरायणी कौतिक, जानिए इस बार क्या रहेगा खास ?

राज्य में तमाम जगहों पर उत्तरायणी कौतिक का आयोजन किया जा रहा है और हल्द्वानी में भी उत्तरायणी कौतिक पर्वतीय संस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर की तरफ से पूरे  हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा

हल्द्वानी में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा उत्तरायणी कौतिक, जानिए इस बार क्या रहेगा खास ?
JJN News Adverties

उत्तराखंड(Uttarakhand) में इन दिनों उत्तरायणी कौतिक महोत्सव(Uttarayani Kautik Festival) की धूम है , आपको बता दें राज्य में तमाम जगहों पर उत्तरायणी कौतिक का आयोजन किया जा रहा है और हर साल की तरह इस साल भी हल्द्वानी(Haldwani) में उत्तरायणी कौतिक पर्वतीय संस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर(Parvatiya sanskritik utthan manch heera nagar) की तरफ से पूरे  हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।  

इस बारे में जानकारी देते हुए मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि 8 जनवरी से 15 जनवरी तक आठ दिवसीय उत्तरायणी महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। बता दें इस महोत्सव में कुमाऊनी संस्कृति(Kumaoni Culture) से सराबोर रंगारंग कार्यक्रम, सांस्कृतिक व्यापार मेला, खेलकूद ,सामाजिक और सांस्कृतिक संदेश देती हुई भव्य शोभायात्रा मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे। बता दें ये मेला 8 जनवरी से शुरू होगा जबकि इसका विधिवत शुभारंभ 9 जनवरी को होगा वहीं 14 जनवरी को पूरे नगर में कुमाऊनी संस्कृति के दर्शनो के साथ भव्य शोभायात्रा(Shobha yatra) निकाली जाएगी और 15 जनवरी को समापन के अवसर पर पुरस्कार वितरण और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties