Electricity Rates Hike: महंगाई की मार से जूझ रहे उत्तराखंड(uttarakhand) वासियो के लिए एक बुरी खबर सामने आई है क्योंकि बिजली उपभोक्ताओं पर बिल में सरचार्ज का भार बढ़ गया है।
Electricity Rates Hike: महंगाई की मार से जूझ रहे उत्तराखंड(uttarakhand) वासियो के लिए एक बुरी खबर सामने आई है क्योंकि बिजली उपभोक्ताओं पर बिल में सरचार्ज का भार बढ़ गया है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग(Uttarakhand Electricity Regulatory Commission) ने ऊर्जा निगम के साढ़े 12 प्रतिशत सरचार्ज वृद्धि के प्रस्ताव को संशोधित कर करीब साढ़े तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है। जिससे पांच पैसे से 86 पैसे प्रति किलोवाट तक की वृद्धि हो गई है।
उत्तराखंड में गर्मियों में बिजली संकट के दौरान ऊर्जा निगम ने ये कहा था कि राष्ट्रीय एक्सचेंज से महंगे दामों में बिजली खरीदी जा रही है जिसकी वजह से इस वित्तीय वर्ष में विद्युत सरचार्ज बढ़ाने की मांग की गई थी।
ग्रीष्मकाल में अचानक बढ़ी विद्युत मांग और देश में कोयला और गैस संकट के चलते उत्तराखंड में भी लगातार बिजली की कमी बनी रही। ऐसे में मार्च से ही ऊर्जा निगम राष्ट्रीय एक्सचेंज से महंगी दरों पर बिजली खरीद कर रहा था। बिजली संकट के चलते राष्ट्रीय बाजार में दरें डेढ़ से दो गुना अधिक पहुंच गईं।
वही उत्तराखंड में विद्युत मांग भी रिकार्ड स्तर पर रही। जिसके चलते ऊर्जा निगम को हर महीने करीब 120 करोड़ रुपये की बिजली खरीद करनी पड़ी। इस वित्तीय वर्ष में ऊर्जा निगम ने करीब 1000 करोड़ की अतिरिक्त बिजली खरीदी है। इसकी भरपाई के लिए निगम की ओर से सरचार्ज में साढ़े 12 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव नियामक आयोग को भेजा गया था। जिस पर आयोग ने साढ़े तीन प्रतिशत वृद्धि का अनुमोदन किया है।