Nainital News: ऋषिकेश(rishikesh) में हुए अंकिता हत्याकांड(ankita murder) के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश की लहर दौड़ उठी है।
Nainital News: ऋषिकेश(rishikesh) में हुए अंकिता हत्याकांड(ankita murder) के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश की लहर दौड़ उठी है। वही इसी बीच कल नैनीताल जिले(nainital) के एसएसपी पंकज भट्ट(ssp pankaj bhatt) ने नैनीताल पुलिस(nainital police) को ये निर्देश दिए कि पूरे जिले में होटलो, रिसॉर्ट्स और स्पा सेंटरो में चेकिंग की जाए और अनियमितता पाए जाने पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में कल कालाढूंगी(kaladhungi) के थानाध्यक्ष नन्दन सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोटाबाग क्षेत्र स्थित रिजॉर्टों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक रिजॉर्ट में अनियमितता पाए जाने पर तत्काल 83 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही कर 10,000 रूपये का का चालान किया गया।
इसके अलावा धारी(dhari) में भी अलग-अलग टीमें बनाकर राजस्व पुलिस और पर्यटक विभाग द्वारा सामूहिक रूप से रिजॉर्टों, होटलों, टेंट कैंप और होमस्टे में चेकिंग अभियान चलाया गया।
चैकिंग अभियान के दौरान पाया गया कि 5 होमस्टे और टेंट कैंप बिना पर्यटक विभाग में रजिस्ट्रेशन कराए ही चलाए जा रहे है जिन्हें तत्काल टीम द्वारा सीज किया गया। साथ ही चेकिंग के दौरान 03 होटलों में कर्मचारियों का सत्यापन ना कराए जाने पर 10-10,000 रूपये के कोर्ट के चालान किए गए।
वही हल्द्वानी(haldwani) के क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धौनी(bhupendra singh dhoni) के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा काठगोदाम हाईडिल, शीशमहल स्थित स्पा सेंटरों का भौतिक सत्यापन किया गया। साथ ही कुछ स्पा सेंटरो को चैक किया गया। स्पा सेंटरों के स्वामी द्वारा अपने कुछ कर्मचारियो का भौतिक सत्यापन नही कराया गया था जिसपर उक्त स्पा सेंटरों के मालिक के 10-10 हज़ार के चालान कर आवश्यक कार्यवाही की गई।