गुर्जर समुदाय अपनी पारंपरिक कलर के साथ साथ जंगलों में वृक्षारोपण कर स्वादिष्ट खीर खिलाकर एक दूसरे को पर्व की बधाई दी.
HALDWANI NEWS; हल्द्वानी में हरियाली का प्रतीक वन गुर्जर समुदाय का पारंपरिक त्योहार सेला पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. तराई केंद्रीय वन प्रभाग के पीपल रेंज में निवास करने वाले वन गुर्जर समुदाय के लोगों ने शनिवार को बड़े ही धूमधाम के साथ इस पर्व को मनाया जहां गुर्जर समुदाय अपनी पारंपरिक कलर के साथ साथ जंगलों में वृक्षारोपण कर स्वादिष्ट खीर खिलाकर एक दूसरे को पर्व की बधाई दी. इस मौके पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण(State Legal Services Authority) उधम सिंह नगर के सचिव योगेंद्र कुमार सागर मौजूद रहे इसके अलावा भारी संख्या में गुर्जर समुदाय के लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए जहां वृक्षारोपण(tree planting) कर पर्यावरण संरक्षण(Environment protection) का संदेश दिया.वन गुज्जर समुदाय का पारंपरिक सेला पर्व पीढ़ियों से आयोजित होते आ रहा है सेला पर्व वन गुज्जर समुदाय का पारंपरिक त्यौहार है जिसमें समुदाय के लोग एकत्रित होकर लोक गीतों के साथ पौधारोपण करते हैं. समुदाय द्वारा यह पर्व 20 से 30 जुलाई के मध्य मनाया जाता है. इस मौके पर वन गुजर ट्राईबल युवा संगठन की टीम ने भी प्रतिभाग किया सेला पर्व के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के सचिव योगेंद्र कुमार सागर(Secretary Yogendra Kumar Sagar) मौजूद रहे जहां उन्होंने वृक्षारोपण कर गुर्जर समुदाय के लोगों को सेल पर्व की बधाइयां देते हुए कहा कि गुर्जर समुदाय जंगलों में रहकर पर्यावरण और वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में अपना अहम योगदान निभाते हैं.जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव योगेंद्र कुमार सागर के सामने अपनी समस्याओं को भी सामने रखा जहां उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार और शासन स्तर पर जो भी समस्या सामने आ रही हैं उसका निस्तारण किया जाएगा.