हल्द्वानी में वाहन की सवारी क्षमता के हिसाब से तय हों लगेज कैरियर के मानक

महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल ने तिकोनिया स्थित टैक्सी स्टैंड में प्रेस वार्ता की,इस दौरान उन्होंने लगेज कैरियर, फिटनेस और लोकसभा चुनावों के अधिग्रहित वाहन संचालकों के भुगतान का मुद्दा उठाया।

हल्द्वानी में वाहन की सवारी क्षमता के हिसाब से तय हों लगेज कैरियर के मानक
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल(Mahasangh Taxi Union Kumaon Mandal) ने तिकोनिया स्थित टैक्सी स्टैंड में प्रेस वार्ता की,इस दौरान उन्होंने लगेज कैरियर, फिटनेस और लोकसभा चुनावों के अधिग्रहित वाहन संचालकों के भुगतान का मुद्दा उठाया। महासंघ ने कहा कि परिवहन विभाग की ओर से लगेज कैरियर के लिए जो मानक निर्धारित किये गए हैं उसमें वाहन में बैठे सवारियों का सामान नहीं आ सकता है। उन्होंने इसे वाहन की सवारी क्षमता के अनुरूप करने की मांग की, साथ ही संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज भट्ट(President representative Manoj Bhatt) ने कहा कि प्रणाम ऑटो फिटनेस प्राइवेट लिमिटेड में वाहन स्वामियों का शोषण किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि इनकी मशीनें कई बार खराब रहती हैं, जिससे वाहन संचालकों को बार-बार सेंटर के चक्कर लगाने पड़ते हैं। संघ के संरक्षक महेश चंद्र पांडे ने कहा कि नैनीताल शहर के भीतर उत्तराखंड छोड़कर समस्त राज्यों के वाहन प्रवेश करते हैं, जबकि राज्य के स्थायी निवासी होने के बाद भी हमारे 2018 के बाद 10 साल के परमिट नवीनीकरण वाले वाहनों का नैनीताल में प्रवेश निषेध किया गया है।  इसी तरह कई अन्य प्रमुख समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की गई  है,  अगर जल्द से जल्द निस्तारण नहीं होगा तो टैक्सी यूनियन द्वारा नैनीताल जिले में टैक्सियों के पहिए जाम कर दिए जाएंगे, और उग्र आंदोलन किया जाएगा । जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी

JJN News Adverties
JJN News Adverties