गौलापार में इन दिनों आवारा मवेशियों की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। एसडीएम कार्यालय पहुंचे गौलापार के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कहा कि आवारा जानवरों को गोशाला पहुंचाया जाए
Haldwani News :- हल्द्वानी(Haldwani) से सटे गौलापार(Goulapar) में इन दिनों आवारा मवेशियों(stray cattle) की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। एसडीएम कार्यालय(SDM Office) पहुंचे गौलापार के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कहा कि जल्द से जल्द आवारा जानवरों को गोशाला पहुंचाया जाए ताकि आए दिन इन छुट्टा जानवरों की वजह से होने वाले हादसों पर विराम लग सके वहीं चेतावनी भी दी है कि यदि सप्ताह के भीतर ऐसा नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।