कालाढूंगी में हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान , वन विभाग से लगाई गुहार

कालाढूंगी तहसील की ग्रामसभा पवलगढ़ के देचोरी रेंज में हाथियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग से निजात दिलाने की अपील की है

कालाढूंगी में हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान , वन विभाग से लगाई गुहार
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; कालाढूंगी तहसील की ग्रामसभा पवलगढ़ के देचोरी रेंज में हाथियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग से निजात दिलाने की अपील की है |  ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हाथीयो द्वारा फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया जा रहा है | आए  दिन हाथियों के आतंक से परेशान ग्रामीण रातों में जाग कर फसलों की सुरक्षा  कर रहे हैं | वहीं वन विभाग पर ग्रामीणों ने आरोप लगते हुए कहा  कि पवलगड और मनकंठपुर गांव कॉर्बेट के जंगलों से लगे गांव है  जिस कारण यहाँ जानवरों से जान माल का खतरा हमेशा बना रहता है लेकिन वन विभाग से बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी वन विभाग के कर्मचारी न ही गश्त करते हैं और न ही फसलों के नुकसान का सही आकलन करते हैं । ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग द्वारा फसलों का मुआवजा भी काफी समय से नहीं दिया गया है , जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है ।

JJN News Adverties
JJN News Adverties