लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर EVM -VVPAT कमिश्निंग का काम आज से शुरू हो गया है | EVM में सिंबल, मॉकपोल, वैलेट पेपर, उम्मीदवार सेटिंग का काम जल्द से जल्द पूरा कर लिया जायेगा
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारी को लेकर EVM -VVPAT कमिश्निंग का काम आज से शुरू हो गया है | EVM में सिंबल, मॉकपोल, वैलेट पेपर, उम्मीदवार सेटिंग का काम जल्द से जल्द पूरा कर लिया जायेगा | कड़ी सुरक्षा और वीडियोग्राफी के बीच कमिश्निंग का काम शुरू किया गया है |
नैनीताल (Nainital) जिले की रामनगर विधानसभा को छोड़कर अन्य पांच विधानसभाओं के लिए जाने वाली EVM मशीन में आज काम शुरू हो गया है | इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी रही | वहीं चुनाव प्रेक्षक(election observer) ने निर्वाचन कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए | इसके साथ 85 साल से अधिक उम्र और दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है |