हल्द्वानी में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की वोटिंग शुरू

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर EVM -VVPAT कमिश्निंग का काम आज से शुरू हो गया है |  EVM में सिंबल, मॉकपोल, वैलेट पेपर, उम्मीदवार सेटिंग का काम जल्द से जल्द पूरा कर लिया जायेगा

हल्द्वानी में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की वोटिंग शुरू
JJN News Adverties

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारी को लेकर EVM -VVPAT कमिश्निंग का काम आज से शुरू हो गया है |  EVM में सिंबल, मॉकपोल, वैलेट पेपर, उम्मीदवार सेटिंग का काम जल्द से जल्द पूरा कर लिया जायेगा | कड़ी सुरक्षा और वीडियोग्राफी के बीच कमिश्निंग का काम शुरू किया गया है |

नैनीताल (Nainital) जिले की रामनगर विधानसभा को छोड़कर अन्य पांच विधानसभाओं के लिए जाने वाली EVM मशीन में आज काम शुरू हो गया है | इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी रही | वहीं चुनाव प्रेक्षक(election observer) ने निर्वाचन कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए |  इसके साथ 85 साल से अधिक उम्र और दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है |
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties