हल्द्वानी में गौला पुल पर मजमा देखने आए एक वारंटी को पुल के पास तमाशबीन बनना भारी पड़ गया। जी हाँ काफी समय से फरार चल रहे वारंटी पुलिस हत्थे चढ़ गया।
Haldwani News:- हल्द्वानी(Haldwani) में गौला पुल(Gaula Bridge) पर मजमा देखने आए एक वारंटी को पुल के पास तमाशबीन बनना भारी पड़ गया। जी हाँ काफी समय से फरार चल रहे वारंटी पुलिस हत्थे चढ़ गया। आपको बता दे हल्द्वानी के आसपास के इलाके में बारिश आफत बनकर आई है। जिससे गौला पुल का एक पुस्ता नदी में समा गया है। इस बीच बनभूलपुरा पुलिस गौलापार जाने वाले राहगीरों को पुल से गुजरने से रोक रही थी, इतने में मजमा देखने के लिए दर्जनों लोगों की भीड़ लग गयी। तो वही बनभूलपुरा थानाध्यक्ष सभी से अपील कर रहे थे कि पुल को आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है, जिसे भी गौलापार(Goulapar), चोरगलिया, खटीमा, टनकपुर जाना हो तो वो काठगोदाम पुल के माध्यम से जा सकता है। तभी थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी(Police Station Chief Neeraj Bhakuni) ने देखा कि एक वारंटी उसी भीड़ में तमाशबीन बना हुआ है, उन्होंने कांस्टेबल दिलशाद अहमद को निर्देश दिए कि वारंटी(warranty) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की दिशा में काम करें। वही मौके पर कांस्टेबल द्वारा वारंटी को हिरासत में लेकर बनभूलपुरा थाना ले जाया गया, जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की गई। ऐसे में बनभूलपुरा पुलिस ने साबित कर दिया की वो आपदा के बीच में भी अपने वास्तविक काम से दूर नहीं रहती है।