हल्द्वानी शहर में पेयजल संकट लगातार गहराता जा रहा है | जल संस्थान के ओवर हैड टैंक से पानी भरने के लिये टैंकरों की लाइन लगी हुई है |
हल्द्वानी (Haldwani) शहर में पेयजल संकट लगातार गहराता जा रहा है | जल संस्थान(Jal Sansthan) के ओवर हैड टैंक से पानी भरने के लिये टैंकरों की लाइन लगी हुई है | शहर के अलग-अलग हिस्सों में पेयजल संकट गहरा गया है और हालात प्रतिदिन गंभीर होते जा रहे हैं। एक तरफ प्रचंड गर्मी और दूसरी ओर पानी कि कमी के चलते लोगों का जीना दूभर हो गया है।
आए दिन जल संस्थान में लोग पहुंच रहे हैं और प्रदर्शनों का दौर जारी है ऐसे हालातों में जल संस्थान के अधिकारी भी अब बगले झांकने लगे हैं | बारिश न होने और गर्मी के चलते गौला नदी (Gaula River) का जल स्तर भी काफी नीचे गिर गया है। इस समय हालात ये हैं कि आधे शहर की आबादी को पेयजल टैंकरों का सहारा लेना पड़ रहा है |