हल्द्वानी में भारी बारिश के बीच बरेली रोड तीनपानी की तरफ जल भराव हो गया था | नगर आयुक्त ऋचा सिंह और उनकी टीम जल भराव क्षेत्र में तत्काल सूचना मिलने पर पहुंची |
हल्द्वानी में भारी बारिश के बीच बरेली रोड तीनपानी (Teenpani) की तरफ जल भराव हो गया था | नगर आयुक्त ऋचा सिंह और उनकी टीम जल भराव क्षेत्र में तत्काल सूचना मिलने पर पहुंची |इसके बाद जेसीबी (JCB) के साथी मैनुअल तरीके से पानी की निकासी कराई गई, कुछ जगहों पर जेसीबी मशीन लगाकर अतिक्रमण को तोड़ा गया है ताकि पानी की निकासी ठीक तरह से हो सके |
वहीं नगर आयुक्त ऋचा सिंह (Municipal Commissioner Richa Singh) ने बताया की बारिश का पानी बरेली रोड की तरफ ओवरफ्लो हो रहा था जोकि डाउनस्ट्रीम के घरों में जा रहा था जिसे ठीक कराया गया है उसके अलावा शहर घर में जहां भी जल भराव की सूचना मिल रही है नगर निगम की टीम तत्काल उसे पर काम कर रही है