Uttarakhand Weather: हल्की धूप ने ठंड से दी राहत, मौसम का देखिए हाल

निकाय चुनाव के दिन मौसम ने खूब साथ दिया। मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम शुष्क रहने से ठंड से राहत मिली तो लोग मतदान के लिए घरों से बाहर निकले।

Uttarakhand Weather: हल्की धूप ने ठंड से दी राहत, मौसम का देखिए हाल
JJN News Adverties

Uttarakhand Weather: निकाय चुनाव(civic elections) के दिन मौसम ने खूब साथ दिया। मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम शुष्क(weather dry) रहने से ठंड से राहत मिली तो लोग मतदान के लिए घरों से बाहर निकले। वहीं, मतगणना के दिन भी आसमान साफ रहने के आसार हैं।मौसम विज्ञान केंद्र(Meteorological Center) ने बृहस्पतिवार को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई थी। हालांकि, प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहा। मैदानी इलाकों में तो अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा।
यही वजह रही कि रात में भी न्यूनतम तापमान अधिक रहने से मौसम सुहाना रहा। देहरादून का अधिकतम तापमान(maximum temperature) सामान्य से चार डिग्री इजाफे के साथ 23.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि रात का न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री बढ़ोतरी के साथ 9.2 डिग्री दर्ज किया गया।
वहीं, आने वाले दिनों की बात करें तो 27 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इससे पहले 25 जनवरी को मतगणना(counting of votes) होनी है। ऐसे में इस दिन भी प्रदेशभर में आसमान साफ रहने से प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं को जश्न मनाने में सहूलियत मिलेगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि विंटर बारिश कम होने और मौसम के बदले पैटर्न के चलते इस तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties