Uttarakhand Weather: कई महीनो से कड़कड़ाती धूप का सामना करने के बाद उत्तराखंड(uttarakhand) के लोगो को पिछले कई दिनों से मौसम(weather) ने राहत पहुंचाई है।
Uttarakhand Weather: कई महीनो से कड़कड़ाती धूप का सामना करने के बाद उत्तराखंड(uttarakhand) के लोगो को पिछले कई दिनों से मौसम(weather) ने राहत पहुंचाई है। बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते दिन में चलने वाली गर्म लू(loo) अब शीत लहर में तब्दील हो चुकी है। भीषण गर्मी का सामना कर रहे लोगो की मुश्किलें भी काफी हद तक कम हो गई है। पहाड़ी इलाको में तो ठंड में काफी इजाफा हुआ है साथ ही मैदानी इलाको में भी लोगो को गर्मी से निजात मिली है।
लोग दिन के समय घरो से बाहर निकलने से डर रहे थे लेकिन अब दिन के समय भी मौसम सुहावना बना हुआ है जिसके चलते लोग काफी खुश है।
मौसम विभाग(weather department) के पूर्वानुमान(weather forecast) के अनुसार आज भी उत्तराखंड के अधिकांश इलाको में मौसम सुहावना ही बने रहने वाला है। आज भी बारिश होने की संभवाना है जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में मॉनसून(monsoon) पूरी तरह से उत्तराखंड में दस्तक दे देगा और भारी बारिश का आवागमन हो जाएगा।
वही बीते दिनों से हो रही बारिश(rainfall) ने जहा लोगो को गर्मी से राहत पहुंचाने का काम किया है वही दूसरी ओर चार धाम यात्रा पर इस बदलते हुए मौसम ने काफी असर डाला है। पहाड़ो में बारिश की वजह से हो रहे भूस्खलन(landslide) की वजह से चार धाम यात्रा प्रभावित हो रही है और तीर्थयात्रियों को यात्रा में जाने से रोका जा रहा है। ऐसे में अब मॉनसून के आ जाने से चार धाम यात्रा(char dham yatra) पर और भी असर पड़ सकता है।